ईरानी संसद ने पेंटागन को आतंकवादी संगठन घोषित किया


तेहरान, 07 जनवरी ईरानी संसद ने मंगलवार को सर्वसम्मति से एक विधेयक काे पारित करते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और इससे संबद्ध इकाइयों को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया और जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल लोगों को आतंकवादी करार दिया।

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी ने बताया कि संसद ने एक संशोधित विधेयक को पारित किया है जिसमें पहले अमेरिकी सेंट्रल कमान को आतंकवादी संगठन करार दिया गया था लेकिन इस नये विधेेयक में पूरे अमेरिकी रक्षा विभाग और इससे संबद्ध इकाइयों को भी शामिल कर लिया गया था तथा इन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

इरना के मुताबिक संसद ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल सभी अमेरिकी कमांडरों और अधिकारियों को आतंकवादी करार दिया है।

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारिजानी ने कहा कि 19 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के अंत तक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड काेर के कुद्स बल को राष्ट्रीय विकास निधि की तरफ से 200 मिलियन यूरो दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर लेफ्टिनेंट जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के शिया पापुलर मोबिलाइजेशन यूनिट (पीएमयू) के कार्यवाहक कमांडर अबू महदी अल मुहंदिस अमेरिकी ड्रोन हमले में उस समय मारे गए थे जब वे बगदाद हवाई अड्डे से निकल रहे थे।