हार के डर से दिल्ली का माहौल बिगाड़ रही भाजपा: संजय सिंह

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता)। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता एवं सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि जब से श्री अमित शाह देश के गृहमंत्री बने हैं तब से दिल्ली की कानून-व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है।
श्री सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कभी 24 घंटे में नौ लोगों की हत्या हो जाती है, कभी एक महीने में दिल्ली की सड़कों पर 220 राउंड फायरिंग होती है, कभी वकीलों के ऊपर गोलियां चलती हैं, कभी छात्रों के ऊपर लाठियां चलती हैं और आज जो कुछ भी जामिया में हुआ, उससे बिल्कुल साफ हो गया है कि भाजपा हार के डर से एक सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली का माहौल बिगाड़ना चाहती है, दिल्ली में दंगे फसाद कराकर चुनाव को आगे बढ़ाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए, इसमें वह असफल साबित हुए, उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा कि इसमें भी वह कामयाब नहीं हुए, जब कोई भी हथकंडा काम नहीं आया तो भाजपा दंगे करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक जितने भी गृह मंत्री देश में हुए श्री शाह उन सभी में सबसे असफल गृह मंत्री साबित हुए हैं। इसी प्रकार से भाजपा ने 2015 के चुनाव में दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी और उसी की पुनरावृत्ति आज जामिया में इन्होंने करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या में पुलिस के मौजूद होने के बावजूद एक व्यक्ति खुलेआम आता है और गोली चला देता है। यदि उसके पास कोई बड़ा हथियार होता तो आज सैकड़ों लोगों की हत्या हो सकती थी। यदि एक गृह मंत्री दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठा और फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करेगा और अपनी पार्टी के नेताओं को भड़काऊ भाषण देने के लिए उकसायेगा तो ऐसे गृह मंत्री के राज में इसी प्रकार की घटनाएं होंगी। भाजपा हार के डर से दिल्ली का चुनाव स्थगित कराना चाहती है और इसी कारण लगातार दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती थी, यह संभव नहीं है कि इतने भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में कोई व्यक्ति बंदूक लहराता हुआ आए और सरेआम गोली चला दे, दिल्ली पुलिस के हाथ बंधे हुए नहीं हैं बल्कि श्री शाह के द्वारा बांधे गए हैं।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद आप के वरिष्ठ नेता डॉ अजॉय कुमार ने कहा कि आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या की थी और आज ही के दिन एक बार फिर से नाथूराम गोडसे को मानने वालों ने इतिहास को दोहराने की कोशिश की है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई व्यक्ति दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फेसबुक लाइव करता है और अपराध को अंजाम देता है। यह व्यक्ति पुलिस की मौजूदगी में सरेआम तमंचा लहराता है और गोली चला देता है, इस घटना से यह साबित हो गया कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी दिल्ली पुलिस इस अपराधी को संरक्षण दे रही है।
श्री कुमार ने कहा कि दो दिन पहले ही भाजपा नेता एवं केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को गोली चलाने की नसीहत देते हुए भड़काऊ बयान दिया था। उनके भाषण के दो दिन बाद ही इस व्यक्ति ने जामिया में आकर एक विद्यार्थी को गोली मार दी। इस घटना को देखते हुए आम आदमी पार्टी की दो मांग हैं, पहली दिल्ली की बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था को देखते हुए नैतिकता के आधार पर श्री शाह को गृह मंत्री के पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। इसके अलावा भाजपा नेता श्री ठाकुर पर धारा 153 और धारा 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।