हार्दिक पांड्या बने मॉन्स्टर एनर्जी के ब्रांड अंबेसडर

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) ग्लोबल एनर्जी ड्रिंक ब्रांड मॉन्स्टर एनर्जी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को भारत के लिए अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि हार्दिक भारत में ब्रांड का नया चेहरा होंगे। इस साझेदारी के साथ मॉन्स्टर एनर्जी का लक्ष्य भारत के युवाओं को शक्तिशाली और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित करना है। हार्दिक ब्रांड द्वारा साइन किये गये पहले भारतीय एथलीट है।
ब्रांड ने खेल और मोटर स्पोर्ट्स के लिए बढ़ते जुनून को प्रेरित करने के लिए दुनिया की कुछ प्रमुख खेल हस्तियों के साथ टीम-अप किया है। हार्दिक ने कहा कि वह मॉन्स्टर एनर्जी परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। वह हमेशा अपने जुनून को जीने और अपने सपने काे साकार करने में विश्वास करते हैं।
कंपनी के एशिया के मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक जॉन लुडेके ने कहा कि हार्दिक का सुपरचार्ज्ड व्यक्तित्व और एथलेटिकिज्म मॉन्स्टर एनर्जी लोकाचार का प्रतीक है। अपने आक्रामक शैली की वजह से हार्दिक मॉन्स्टर एनर्जी ब्रांड के लिए एकदम फिट हैं।