हमीमिम हवाई अड्डे पर आतंकवादियों का ड्रोन हमला विफल


मॉस्को 20 जनवरी (स्पूतिनक) रुस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीरिया के हमीमिम हवाई अड्डे पर आतंकवादियों के ड्रोन हमले को हवाई अड्डे पर लगी वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, “हवाई अड्डे पर लगी वायु रक्षा प्रणाली ने निश्चित दूरी पर ड्रोनों को नष्ट कर दिया। वहां किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सीरिया स्थिति रुस का हमीमिम हवाई अड्डा सामान्य रुप से काम कर रहा है।”

मंत्रालय ने बताया कि रात में पूवोत्तर बेस पर आतंकवादियों ने हमले के लिये तीन छोटे ड्रोनों का इस्तेमाल किया था जिन्हें नष्ट कर दिया गया है।