इटावा 20 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश मे इटावा के लवेदी इलाके के इंगुर्री गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
किसान का शव गांव के बाहर पेड पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी जब परिवारीजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । ग्रामीणों ने बताया कि किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसकी बेटी की शादी भी नजदीक आ रही थी जिससे वह काफी परेशान रहता था। शायद इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। किसान की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाने का कारण आर्थिक तंगी है । उसकी पुत्री की बारात 29 जनवरी को आने वाली थी।
किसान अजमेर सिंह (50) शनिवार की शाम अपने घर से खेतों की ओर जाने से कहकर घर से निकला था जो सुबह तक घर नहीं पहुंचा। सुबह जब गांव के कुछ लोग अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर जा रहे थे तभी उन्होंने किसान अजमेर सिंह का शव गांव के बाहर लगे पेड पर फांसी पर लटका देखा तो उनमें हडकम्प मच गया।
इटावा मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने बेटी की शादी से पहले दी जान