नैनीताल, 23 जनवरी (वार्ता)। जम्मू कश्मीर में शहीद सेना के जवान राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर गुरूवार को चंपावत में उनके पैतृक गांव पहुंचा और अंतिम दर्शनों के बाद सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
अमर शहीद का पार्थिव शरीर सेना की ओर से सुबह पहले सीमा सुरक्षा बल के चंपावत स्थित हैलीपैड लाया गया। उसके बाद पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके निवास स्थान कनलगांव लाया गया। शोकाकुल परिवार के साथ साथ हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके बाद स्थानीय डिप्टेश्वर घाट पर शहीद के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। इससे पहले सेना और पुलिस की जवानों की ओर से शहीद को अंतिम सलामी दी गयी।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायकों के अलावा अनेक गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सीमा सुरक्षा बल के हेलीपैड पर जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा। माहौल बेहद गमगीन हो गया। भीड़ ने जब तक सूरज चांद रहेगा राहुल तब तक तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारों से शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिये कुमाऊं के दूर दूर क्षेत्रों से लोगों का हुजूम उमड़ा था। पूरा चंपावत शहर अपने प्रिय शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये उनके निवास कनलगांव पहुंचा था।
श्री आर्य भी आज सुबह ही चंपावत उनके निवास पहुंच गये थे। उन्होंने परिवार को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सेना के बिग्रेडियर एसएन मंडल, लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल समेत सेना, प्रशासन व पुलिस के अनेक अधिकारी शामिल थे।
राष्ट्रीय राइफल के जवान राहुल रेंसवाल जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वे विगत 21 जनवरी को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये थे। सेना की ओर से शहीद के पार्थिव शरीर को बुधवार को हवाई जहाज से बरेली लाया गया और उसके बाद आज उनके गांव लाया गया।
जम्मू कश्मीर में शहीद राहुल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन