जौनपुर 25 जनवरी(वार्ता)। इलाहाबाद उच्च नयायालय के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवानी न्यायालय के गेट नंबर 1 पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर मशीन लगाई गई है।
वादकारी बैग या झोला लेकर अंदर प्रवेश करने लगे तो उनका सामान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया। दो व्यक्तियों के बैग से बड़ी व छोटी कैंची तथा एक पंडित जी के झोले से एक छोटी चाकू बरामद हुई जिसे सुरक्षाकर्मियों ने निकलवा कर रखवा लिया। स्कैनर मशीन से सामानों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर एक दरोगा,चार सिपाही,एक महिला सिपाही तथा 3 एलआईयू कर्मी लगाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शनिवार को कहा कि गेट नंबर 1 मुख्य रूप से वादकारियों के प्रवेश के लिए है। गेट नंबर 3 व 4 अधिवक्ताओं के प्रवेश के लिए है। करीब 60 से 70 लोगों का झोला,थैला व बैग इत्यादि समान स्कैनर मशीन के जरिए चेक किया गया। है।दीवानी न्यायालय में श्रमजीवी विस्फोट कांड के अलावा तमाम संगीन व कुख्यात आरोपियों की पेशी होती है।