नयी दिल्ली 06 जनवरी कांग्रेस ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कल रात हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए सोमवार को कहा कि मोदी सरकार युवाओं और छात्रों की आवाज दबा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां एक बयान में कहा कि देश के युवाओं और छात्रों की आवाज को प्रतिदिन दबाया जा रहा है। माेदी सरकार की शह पर गुंडे भारत के युवाओं के खिलाफ अभूतपूर्व एवं भयानक हिंसा कर रहे हैं। यह निंदनीय और अस्वीकार्य है।
श्रीमती गांधी ने कहा कि पूरी कांग्रेस देश के युवाओं और छात्रों के साथ है। उन्होंने कहा, “ हम जेएनयू में कल प्रायोजित हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और इसकी स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग करते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की शह पर पुलिस या असमाजिक तत्व देश के प्रत्येक शैक्षिक परिसर और काॅलेजों में घुस रहे हैं। कल जेएनयू के अध्यापकों और छात्रों पर भयानक हमले किये गये जो इसका प्रतीक है कि सरकार असहमति की आवाज दबाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं को किफायती शिक्षा, उचित रोजगार, बेहतर भविष्य और लोकतंत्र में भागीदारी का अधिकार चाहिए लेकिन मोदी सरकार इन आकांक्षाओं से बचना और इनको घोट देना चाहती है।
कांग्रेस ने की जेएनयू हिंसा की न्यायिक जांच की मांग