नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने भारत रत्न महान शास्त्रीय संगीत गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को भारतीय संस्कृतिक का महान दूत बताते हुये कहा है कि देश को सुब्बुलक्ष्मी जैसी हस्तियों पर हमेशा गर्व रहेगा।
श्री सान्याल ने दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल में एमएस सुब्बुलक्ष्मी मैमोरियल ऑडिटोरियम के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। संस्थान ने साेमवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक ऑडिटोरियम्स में से एक होगा। इस विशेष अवसर पर श्री सान्याल के साथ सुब्बुलक्ष्मी के पोते श्रीनिवासन विश्वनाथन भी मौजूद थे।
प्रधान आर्थिक सलाहकार ने कहा कि सुब्बुलक्ष्मी भारतीय संस्कृतिक की सच्ची दूत थीं। देश को उनकी जैसी सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। ऐसी उच्च श्रेणी की शास्त्रीय गायक को समर्पित इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन करते हुए वह गर्व महसूस कर रहे हैं।
कला जगत की महान दूत थीं सुब्बुलक्ष्मी : सान्याल