कतर के विदेश मंत्री क्षेत्रीय तनाव पर चर्चा करने के लिए जाएंगे इराक

माॅस्को, 13 जनवरी (स्पूतनिक) कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी पश्चिम एशिया में बढ़े हालिया तनाव पर चर्चा करने के लिए इराक जाएंगे।
इराकी राजनायिक ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, “कतर के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी इराकी नेताओं के साथ क्षेत्र में तनाव कम करने और हालिया स्थिति को बेहतर ढ़ग से सुलझाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। ”
पिछले सप्ताह, कतर ने कहा था कि क्षेत्र में हालिया हुई घटनाओं पर वह नजर रखे हुए है। आठ जनवरी को ईरान ने इराक के दो सैन्य ठिकानों पर हमले कर दिए थे। अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने बताया था कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी।