केजरीवाल का शाहीनबाग को लेकर भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शाहीनबाग को लेकर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।
दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने का बयान देने के बाद भाजपा लगातार आप पर हमलावर बनी हुई है। आज भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्ढा और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने श्री केजरीवाल और श्री सिसोदिया पर शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि कुछ सौ लोगों की वजह से लाखों लोगों को दिक्कत हो रही हैं और दिल्ली सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है।
भाजपा के दोनों नेताओं के बयान के बाद श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,“ शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर वहां बैठे लोगों से बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।”