केरल में सीआईबी अधिकारी कार में मृत मिला

कासरगोड, 03 जनवरी (वार्ता) केरल के कासरगोड के पास बेकल शहर में केंद्रीय खुफिया विभाग (सीआईबी) का एक अधिकारी शुक्रवार को अपनी कार के अंदर संदिग्ध स्थिति में मृत मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारी रिजो फ्रांसिस (35) को पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जतायी है।
उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए परियारम मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।
मूल रूप से अलाप्पुझा निवासी फ्रांसिस पिछले चार वर्ष से कासरगोड में सीआईबी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे।