कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों के लिए पर्यटकों के वीजा रद्द करेगा वियतनाम


मॉस्को, 31 जनवरी (स्पूतनिक) वियनतनाम की सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने आव्रजन अधिकारियों से कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों के लिए पर्यटकों के वीजा रद्द करने के लिए कहा है।
सरकार ने वेबसाइट के जरिए इसकी सूचना दी।
मंत्रालय ने पुलिस को हवाई अड्डे और समुद्री बंदरगाहों पर नियंत्रण के लिए अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया है।
नागरिक उड्डयन प्रशासन ने वियतनाम के एयरलाइन्स को वायरस से प्रभावित क्षेत्रों के लिए सभी उड़ानों को निलंबित करने और वहां से आने वाली उड़ानों की जांच और लाइसेंस आवश्यकताओं को सख्त करने का आदेश दिया है।
गौरलतब है कि चीन के बाद वियतनाम में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में सामने आया था जो अब 18 देशों तक फैल गया है। चीन में अबतक कोरोना वायरस के 7700 मामलों की पुष्टि हुई है और इससे वहां 170 लोगों की मौत हो चुकी है।