नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन लोगों की सेवा, सत्य, न्याय और करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा।
श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गुरु गोविन्द सिंह जी को उनकी जयन्ती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्य, न्याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविन्द सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।”
कोविंद ने गुरु गोविंद सिह को श्रद्धांजलि दी