ललितपुर में दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या

ललितपुर 05 जनवरी उत्तर प्रदेश में ललितपुर के शहर के पॉश इलाके में रविवार की सुबह दंपत्ति की हुई हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। इस दोहरी हत्या का आरोप उनके ही परिवार के चचेरे भाई पर लगा है।
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ऐरा हाउस का है। जहां सुबह घर में ही उपजे विवाद में चचेरे भाई भरत प्रताप निरंजन ने अपने ही बड़े भाई रामआसरे निरंजन और भाभी सुनीता निरंजन की गोली मारकर हत्या कर दी । बताया गया है कि वर्ष 2006 में हुई एक हत्या में आरोपी भरत प्रताप निरंजन और राम आसरे निरंजन आगरा की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। अभी कुछ ही दिनों पहले वह दोनों पैरोल पर छूटकर घर आए थे।
आज शाम को पैरोल का समय खत्म हो रहा था इसलिए दोनों ही भाइयों को आगरा वापस जाना था। जब उनका भाई रामआसरे सुबह अपनी निजी गाड़ी से आगरा जाने के लिए तैयार हुआ तब भरत प्रताप ने आगरा जाने का विरोध करते हुए यहां से फरार होने की बात कही। जिसको लेकर राम आसरे संतुष्ट नजर नहीं आए। उसने आगरा जाने के लिए जोर दिया। इस पर दोनों ही भाइयों में विवाद हुआ जिसके बाद उत्तेजित होकर चचेरे भाई भरत प्रताप ने अपने भाई राम आसरे को अवैध देशी तमंचे से गोली मार दी उसके बाद भाभी के शोर मचाने पर उसको भी गोली मार दी।
पुलिस ने आरोपी भरत प्रताप निरंजन को पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।