नयी दिल्ली, 04 जनवरी (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अमेरिकी हमले में ईरान के सेना प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है और इसे किसी देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन बताया है।
पार्टी पोलित ब्यूरो ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बगदाद हवाई अड्डे के बाहर ड्रोन हमले में श्री सुलेमानी का मारा जाना न केवल निंदनीय है बल्कि एक सम्प्रभु देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन भी है। अमेरिका को पश्चिम एशिया और खाड़ी देशों में इस घटना के प्रभाव देखने को मिलेंगे। बयान में कहा गया है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार ने इस घटना के लिए ट्रम्प प्रशासन की कड़ी निंदा नहीं की बल्कि उसने केवल इसे निंदनीय कहकर मामले को टाल दिया।
माकपा ने ईरानी सैन्य प्रमुख की हत्या की निंदा