संयुक्त राष्ट्र, 10 जनवरी उत्तरी माली में सैन्य अड्डे पर हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र के 18 शांतिदूत घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने इसकी सूचना दी।
स्टीफन डुजारिक ने कहा, “माली में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन ने बताया कि आज सुबह किडल क्षेत्र में टेसालिट में अपने शिविर में कई मोर्टार और रॉकेट दागे गए।” उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मिशन माली और अंतर्राष्ट्रीय बलों के साथ शिविर साझा करता है।
श्री डुजारिक ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चाद के 18 शांतिदूत इसमें घायल हुए हैं जिसमें से छह लोग गंभीर रुप से घायल हैं। उन्होंने कहा, “हम शिविर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं।”
माली हमले में 18 संरा शांतिदूत घायल