कुआलालम्पुर 29 जनवरी (स्पूतनिक) मलेशिया में कोरोनावायरस के तीन नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।
मलेशिया के स्टार न्यूज पेपर ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। अखबार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशम अब्दुल्ला के हवाले से कहा, “कोरोनावायरस से पीड़ित सभी मरीज चीन निवासी हैं।”
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5,900 से अधिक लोगों में यह संक्रमण पाया गया है।
मलेशिया में कोरोनावायरस के पीड़ितों की संख्या हुई सात