मनोज तिवारी ने उठाया शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर सवाल


नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में पिछले 39 दिन से चल रहे धरना-प्रदर्शन पर लोगों को हो रही मुश्किलों पर चिंता जताते हुए सवाल किया है कि क्या ये जायज है?
श्री तिवारी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “39 दिन हो गए। शहीन बाग के कारण यातायात ठप, लाखों लोग परेशान, बच्चे परीक्षा के समय भी 2-2 घंटे सड़कों पर बर्बाद कर रहे हैं। आॅफिस जाने वालों को परेशानी, व्यापारियों को नुकसान। क्या ये जायज है?”
गौरतलब है कि सीएए के विरोध में शाहीन बाग में सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन से लोगों को कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर होना पड़ रहा है।