इंदौर, 02 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में पहुंचे।
आरएसएस के प्रवक्ता के अनुसार श्री भागवत आज से यहां प्रारंभ हो रही छह दिवसीय बैठक में भाग लेंगे। लिहाजा आगामी 6 दिनों तक वे इंदौर में ही रहेंगे। यहां एक निजी होटल में आयोजित आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है।
मोहन भागवत राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में शामिल होने इंदौर पहुंचे