नयी दिल्ली, 09 जनवरी चॉकलेट और बिस्कुट बनाने वाली अग्रणी कंपनी माॅन्डलेज इंडिया ने अपना नया उत्पाद ‘कैडबरी चोकोबेक्स चॉक-फिल्ड कुकीज’ पेश किया है और उसका दावा है कि यह उपभोक्ताओं को नया अनुभव प्रदान करेगा।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह उसके उत्पादों के विभिन्न श्रेणियों के निर्माण और उन्हें नया रूप देने का परिणाम है।
मॉन्डेलीज इंडिया के एसोसियेट डायरेक्टर मार्केटिंग (बिस्कुट) सुधांशु नागपाल ने इस उत्पाद को लेकर कहा,“ हमने हमेेशा अपने ब्रांड का विस्तार और अवसरों का लाभ उठाकर उपभोग को बढ़ावा दिया है। भारत में बिस्कुट की श्रेणी के लिए हमारा लक्ष्य स्वादिष्ट और उपभोक्ता के लिए प्रासंगिक उत्पादों की पेशकश करना है। कंपनी का यह नया उत्पाद इस क्षेत्र में भविष्य में अग्रणी बने रहने के उसके लक्ष्य को आगे बढ़ाता है। हमें विश्वास है कि यह उत्पाद तेजी से बढ़ रहे चोको-बेकरी सेेगमेंट में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा और बाजार में कंपनी की पहुंच तेजी से बढ़ायेगा।”
मॉन्डलेज इंडिया ने पेश किया ‘कैडबरी चोकोबेक्स चॉक-फील्ड कुकीज’