मुजफ्फरनगर 31 जनवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के ककरौली क्षेत्र में जमीन के लालच मे चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि ककरौली क्षेत्र के खरपोड गांव के ग्रामीणो में उस समय सनसनी फैल गई कि जब उन्होंने सुबह चोरावाला-मीरवाला मार्ग पर चन्द्रपाल के पुत्र विनीत(15) का शव सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में पडा मिला। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों तथा पुलिस को दी।
मृतक के पिता चन्द्रपाल ने अपने छोटे भाई जगदीश व उसके बेटे ललित पर विनित की हत्या का आरोेप लगाया है। मृतक के पिता का आरोप है कि जमीन के लालच में ही उसके छोटे भाई जगदीश ने अपने बेटे ललित के साथ मिल कर उसके पुत्र विनित की गोली मारकर हत्या की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस घटना की जांच पडताल में जुट गई है। किशोर की मौत से ग्रामीणों में शोक छाया हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुजफ्फरनगर में जमीन के लालच में किशोर की हत्या