पीएक्सआईएल का नया पावर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’ लॉन्च

नयी दिल्ली 20 जनवरी (वार्ता)। देश में बिजली खरीद बेच की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने नई तकनीक आधारित अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’ को लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां कहा कि यह नया प्लेटफॉर्म आज से लाइव हो गया है। लोगों की सहभागिता को आसान बनाना और ग्राहकों को एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करने की संतुष्टि और बेहतर अनुभव प्रदान करना इस तकनीक-सक्षम प्लेटफॉर्म का मूल उद्देश्य है। यह नई सेवा सभी सेगमेंट के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है और कई दूसरे लाभों के साथ संपूर्ण वेब-आधारित समाधान में परेशानी मुक्त माइग्रेशन की पेशकश करती है।
नये प्लेटफॉर्म में यूजर एंड पर ऑटो अपडेट, वेब ब्राउजर ऑपरेशन, रिपोर्ट की इक्सपोर्ट करने में आसानी और प्रिंटिंग तथा स्मार्ट यूआई जैसी सुविधाएं शामिल हैं। तकनीकी रूप से उन्नत यह प्लेटफॉर्म प्रतिभागियों के कंप्यूटर पर उनके द्वारा संचालित हुई अपडेट को हटाने में मदद करता है। जैसे ही कोई अपग्रेड उपलब्ध होता है तो ग्राहक को संशोधित सुविधाओं और कार्यक्षमताओं का पता लगना प्रारंभ हो जाता है। प्रत्यय में क्लियरिंग और सेटलमेंट के साथ-साथ रिस्क मैनेजमेंट के मॉड्यूल भी मौजूद हैं।
इसमें भुगतान सुरक्षा और ट्रेड मार्जिन ऑर्डर, लेनदेन, निकासी और सेटलमेंट की स्थिति भी जानकारी मिलती है। यह ट्रेडरों को अपने ट्रेड के लिए ज्यादा दक्षतापूर्ण तरीके से पूंजी लगाने की क्षमता प्रदान करता है और उनकी कार्यशील पूंजी की लागत घटाता है।