प्रयागराज में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारी महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रयागराज,28 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र स्थित मंसूरअली पार्क में मुस्लिम महिलाओं का नागरिकता संशोधन कानून (एनआरसी) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी )के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच एक प्रदशर्नकारी महिला ने उसके साथ धक्का मुक्की और जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
प्रदर्शनकारी करैली निवासी शबनम फातिमा ने मंगलवार को कहा कि वो सोमवार को मंसूरअली पार्क में चल रहे प्रदर्शन स्थल पर भाषण के दौरान मंच पर खड़ी थी। इस दौरान सारा अहमद खान नामक लड़की और उमर खालिद समेत कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और धक्का-मुक्की की जिसकी उसने खुल्दाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
फातिमा का आरोप है कि सारा अहमद खान और उमर खालिद तथा कुछ वालंटियर्स ने उसके साथ बदतमीजी और धक्का मुक्का की। कुछ लडकों ने धमकी दी कि अगर यहां दोबारा दिखायी पड़ी तो जान से मार देंगे। उसने कहा कि
सारा का कहना था कि मंसूरअली पार्क में जो प्रदर्शन चल रहा है वह उसकी वजह से है।
खुल्दाबाद थाने के अनुसार शबनम फातिमा ने सारा अहमद खान और उमर खालिद को नामजद और पांच-छह लड़के-लड़कियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है ।
पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस पुरूष और महिला के नाम रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है ,उसकी जांच की जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मंसूरअली पार्क में पिछले 17 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलायें शिरकत कर रही हैं । प्रदर्शन में नए-नए तरीके भी अपनाए गये। कुछ लोग कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों की मजार पर दस्तावेज का सबूत मांगने पहुंचे तो कुछ ने सडक पर “ नो सीएए और एनआरसी” लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।