जम्मू, 06 जनवरी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के नजर आने पर सेना ने साेमवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने आतंकवादियों के एक समूह को नाले में देखा और सेना को सूचित किया जिसके बाद उनकी तलाश के लिए घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया गया।
ये आतंकवादी कुछ दिन पहले तलाशी दस्ते पर गोलीबारी कर फरार हुए थे। गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गये थे।
अपुष्ट रिपोर्ट मिली हैं कि सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से सामना हो गया है।
राजौरी में आतंकवादी समूह नजर आया, तलाश अभियान शुरू