साकेत में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता)। दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद तीन तीन बाद भी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मकान मालिक संजय सक्सेना ने बताया कि बुधवार को दोपहर में उनकी पत्नी एक घंटे के लिए घर से बाहर गयी लेकिन जब वह वापस आयी तब दरवाजा अंदर से बंद मिला और घंटी बजाने पर कोई नहीं जवाब नहीं आया। इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर गयी तो कमरे में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां टूटी पड़ी थी। चोरों ने मुख्य द्वार को अंदर से बंद कर दिया था तथा चोरी करने के बाद पीछे का दरवाजा तोड़कर फरार हो गये। चोर आलमारी से सोने चांदी के आभूषण तथा नकदी उड़ा ले गये।
पुलिस ने इस घटना की उसी दिन 29 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि सीसीटीवी में चोरों के कैद होने के बावजूद अब तक सुराग नहीं मिलना पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़ा करता है।
इस मामले में संबंधित जिले के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं सका है।