जगदलपुर, 05 जनवरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मारडूम इलाके में नौ वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र के बदरेंगा गांव के निवासी मोटराम ने कल एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दी है। वह कक्षा तीसरी का छात्र था। उसका शव एक पेड पर 20 फीट की ऊंचाई पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुर्रे ने बताया कि मोटूराम लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कस्तूरपाल आश्रम में रहकर पढ़ाई करता था। वह शीतकालीन अवकाश में अपने घर आया था और आश्रम वापस नहीं जा रहा था। इसके लिए उसके पिता सुखराम ने उसे डांट भी लगाई थी। संभवत: इससे नाराज होकर बालक ने एक कदम उठाया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नौ वर्षीय बालक ने लगाई फांसी