सरकार से बाल पोर्नोग्राफी पर रोक लगाने की मांग

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता)। राज्यसभा की एक तदर्थ समिति ने सरकार से बाल पोर्नोग्राफी पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस सामग्री की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से एक एप्प को लगाने की सिफारिश की है।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने शनिवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को अपनी रिपोर्ट सौंपकर यह सिफारिश की है।
समिति ने ऑनलाइन पोर्नोग्राफी सामग्री को खरीदने पर तत्काल रोक लगाने की भी सिफारिश की है। समिति ने इस अपराध को कड़ाई से रोकने के लिए 40 सिफारिशें की हैं। इनमें पोस्को कानून और आईटी कानून में संशोधन की भी सिफारिश शामिल है।
समिति ने बाल यौन सामग्री को रोकने के लिए एक राष्ट्रीय एजेंसी गठित की है। श्री नायडू ने इस समस्या को देखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए इस समिति का गठन किया था। समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस मुद्दे को उठाएं ताकि इस बारे में लोग जागरूक हो सकें और इस पर अंकुश लग सके।
समिति ने अश्लील वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने के लिए कदम उठाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर प्लेटफार्म पर भी इसके लिए एक अलग प्रकोष्ठ बनाने का भी सुझाव दिया।