सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें :माकपा

पुड्डचेरी, 30 जनवरी (वार्ता)। पुड्डुचेरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से सदन में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की है।
माकपा के राज्य सचिव आर राजांगम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन में पार्टी के देशभर में चल रहे नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध का उल्लेख किया है। श्री राजांगम ने कहा कि केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों ने सीएए को लागू नहीं करने का फैसला किया है।
केरल विधानसभा ने भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है और इस मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए सदन को भी प्रस्ताव करना चाहिए कि केंद्र शासित प्रदेश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं होगा। स्कूलों में एनआरसी और एनपीआर के लागू होने का उल्लेख करते हुए माकपा ने मुख्यमंत्री से इसमें दखल कर इसे रोकने की मांग की है।