सीतामढ़ी में पत्नी और दो बच्चों की हत्या


सीतामढ़ी, 04 जनवरी (वार्ता) बिहार में सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आज मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बजपट्टी गोट गांव निवासी कमलेश चौधरी ने पत्नी शीला देवी (38) और पुत्र प्रवीण कुमार (06) की गला रेतकर हत्या कर दी । इसके बाद उसने छह माह की पुत्री मंजू को गला दबाकर मार डाला। कमलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

सूत्रों ने बताया कि कमलेश को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।