शिवपुरी में ठंड में हुई बढ़ोत्तरी

शिवपुरी, 20 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप निकली लेकिन सर्द हवाओं के चलने से ठंड में बढ़ोत्तरी हुई।
यहाँ तीन दिन पहले बारिश रूकने के बाद से कभी दिन में धूप निकलती है, तो कभी बादल हो जाते हैं। इसके चलते न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। सर्द हवाओं के चलने से ठंड में बढोत्तरी हुई ।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इस अनिश्चित माहौल के चलते लोगों को सर्दी से बचाव करने के साथ खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेतों में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए शाम के समय खेतों के आसपास धुंआ करने की सलाह किसानों को दी है।