सूफिया दिल्ली से कलकत्ता, चेन्नई एवं मुम्बई तक दौड़कर देगी शांति का संदेश

अजमेर 20 जनवरी (वार्ता)। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डधारी एवं राजस्थान के अजमेर की सूफिया देश में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम देने के उद्देश्य से आगामी पांच फरवरी से नई दिल्ली से विभिन्न शहरों की करीब छह हजार किलोमीटर की दौड़ लगायेगी।
सूफिया ने बताया कि इसके लिए वह नयी दिल्ली से “रन फॉर होप” की शुरुआत कर कलकत्ता तक जाएंगी और वहां से चेन्नई, मुंबई होती हुई वापस दिल्ली पहुंचकर दौड़ पूरी करेगी। इस बार वह छह हजार किलोमीटर दौड़ लगाकर शांति का संदेश देगी।
इससे पहले सूफिया इसी उद्देश्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक 87 दिनों की दौड़ पूरी कर चार हजार किलोमीटर दौड़कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। उन्होंने गत वर्ष 25 अप्रैल को कश्मीर की डल झील से कन्याकुमारी तक दौड़कर अपना नाम कमाया।
अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सूफिया को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की है।