ट्रम्प के वकीलों ने महाभियोग को बताया गैर संवैधानिक


वाशिंगटन 19 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कानूनी टीम ने उनके (श्री ट्रम्प) के खिलाफ लाये महाभियोग को अमेरिकी संविधान का उल्लंघन और चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है।

श्री ट्रम्प की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने कहा, “डेमोक्रेट्स द्वारा सदन में प्रस्तुत किये गये महाभियोग के लेख स्वतंत्र रूप से अपने राष्ट्रपति को चुनने के अमेरिकी लोगों के अधिकारों पर एक खतरनाक हमला है। यह 2016 के चुनाव नतीजों को पलटने और अगले कुछ ही महीनों में होने वाले 2020 के चुनाव को प्रभावित करने का एक क्रूर और गैरकानूनी कोशिश है।”

उन्होंने कहा कि महाभियोग का लेख संवैधानिक रूप से अवैध है। उन्होंने कहा कि वे लोग किसी भी अपराध या कानून के उल्लंघन को लेकर दलील देने में विफल हो गये क्योंकि वे खुद अपराध और दुष्कर्म करते हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रम्प के खिलाफ लाये गये महाभियोग पर 21 जनवरी से सीनेट में सुनवाई शुरू हो रही है।