वडोदरा, 02 जनवरी (वार्ता) गुजरात के वडोदरा शहर में कारेली बाग क्षेत्र के लूट मामाले में आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुनाफ जिलाणी सिंधी (23) को कारेली बाग थाने में दर्ज लूट के मामले में हाथीखाना मंसूरी कब्रस्तान के निकट से आज गिरफ्तार कर लिया गया। वह वारसिया थाने में दर्ज लूट तथा अन्य पांच मामलों में पहले भी पकड़ा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
वडोदरा में लूट का आरोपी गिरफ्तार