हाजीपुर, 02 जनवरी (वार्ता) बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष की अपराधियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कन्हौली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार (40) अपने घर पर थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। श्री कुमार कन्हौली गांव के निवासी थे।
सूत्रों ने हत्या का कारण आपसी दुश्मनी बताया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या