यूपी मेें 14 आईपीएस के तबादले


लखनऊ, 09 जनवरी उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ और गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों का गुरूवार को तबादला कर दिया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद भेजा गया है जबकि गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का तबादला 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा किया गया है। एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा को 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है जबकि अब तक 24वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक के पद पर तैनात मुनिराज को झांसी का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

उन्होने बताया कि झांसी के मौजूदा एसएसपी डा ओमप्रकाश सिंह को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अरविंद चतुर्वेदी का स्थान लेंगे जिन्हे इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है। बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर का ट्रांसफर इटावा में एसएसपी के पद पर किया गया है। पीटीएस उन्नाव के एसपी शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सुल्तानपुर के मौजूदा एसपी हिमांशु कुमार को सेनानायक, 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा भेजा गया है। रामपुर के एसपी डा अजय पाल शर्मा को पीटीएस उन्नाव का एसपी नियुक्त किया गया है। कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक गौरव भंसवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है वहीं हाथरस के मौजूदा एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा का ट्रांसफर बांदा कर दिया गया है जो गणेश प्रसाद साहा का स्थान लेंगे जिनका तबादला मानवाधिकार लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।