युवक कांग्रेस की बेरोजगारी को लेकर राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने की मांग

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता)। युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी के वर्तमान स्तर को युवाओं के लिए सबसे खतरनाक दौर बताया है और कहा है कि देश में बेरोजगारों की सही संख्या कितनी है और इसका पता लगाने के वास्ते राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर तैयार किया जाना चाहिए।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय पर बेरोजगारी की असली तस्वीर सबके सामने लाने के लिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि इस समय देश 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है और युवाओं के समक्ष बेरोजगारी का सबसे बडा संकट पैदा हो गया है।
उन्होंने सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में चार में से एक स्नातक रोजगार पाने में असफल हो रहा है। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी नौ फीसदी तक पहुंच चुकी है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह 6.3 प्रतिशत के स्तर पर है। महिलाओं में बेरोजगारी की दर 17.5 प्रतिशत है जबकि देश में बेरोजगारी का स्तर 2019 के अंत में 7.5 प्रतिशत रहा जो 2017-18 में 6.1 प्रतिशत था।
युवक कांग्रेस के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उनके शासन में बेरोजगारी साढ़े चार दशक में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी है।
उन्होंने इस मौके पर मोबाइल नम्बर 8151994411 भी जारी किया और देश के बेरोजगार युवाओं से इस टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर अपना पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उनका कहना था कि इस नम्बर पर मिस्ड कॉल करने से बेरोजगारी को लेकर सही आंकड़ा सामने आ जाएगा।