अहमदाबाद, 31 जनवरी (वार्ता) । गुजरात के अहमदाबाद में लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से बने राज्य के अपने तरह के एक इकलौते स्पोर्ट्स क्लब का उद्घाटन दो फरवरी को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी करेंगे।
लगभग छह एकड़ क्षेत्र में फैले इस क्लब में 50 मी ओलंपिक स्तर की स्विमिंग पूल, 400 मीटर ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, क्रिकेट पिच, लॉन टेनिस कोर्ट के अलावा इसकी चार मंजिली विशाल मुख्य इमारत के अलग अलग फ्लोर पर स्क्वैश, बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट तथा अत्याधुनिक जिम, टेबल टेनिस, बिलियर्डस, स्नूकर समेत कई खेलों के कोर्ट बने हुए हैं।
सैवी स्वराज नाम के इस भव्य स्पोर्ट्स क्लब को बनाने वाले कनफेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एशोसिएशन यानी निजी रियल्टर्स की शीर्ष संस्था के चेयरमैन और सैवी इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक जक्षय शाह ने आज बताया कि पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से पूरे काम्प्लेक्स में एयर कंडीनशनर नहीं बल्कि रिसायक्ल्ड पानी के इस्तेमाल वाली वाटर कूलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। क्लब ने जाने माने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और तैराकी विशेषज्ञ कमलेश नानावटी के साथ भी करार किया है।
200 करोड़ की लागत से बने स्पोर्ट्स क्लब सैवी स्वराज का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री