मुंबई बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका में है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में अक्षय कुमार ने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं। पहले यह फिल्म फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गयी है।
अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके द्वारा उन्होंने अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी है। अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अपराध का कोई समय नहीं है। आ रही है पुलिस।’
सूर्यवंशी दुनियाभर में 24 मार्च को रिलीज होगी। इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने एक और ऐलान किया है कि फिल्म का ट्रेलर 02 मार्च को सामने आने वाला है। इसके लिए अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार समेत कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का प्रमोशन अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कर रहे हैं। सूर्यवंशी में अजय और रणवीर का स्पेशल रोल भी देखने को मिलेगा।