अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को हुआ नुकसान की भरपाई करने की भारतीय किसान यूनियन ने राज्य सरकार से मांग की है।
किसानों की बेहतर फसल उत्पादन की उम्मीद को शनिवार की बारिश और ओलावृष्टि से बड़ा झटका लगा है। सरसो, गेहूं और आलू की फसल को इससे खासा नुकसान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है। अगले दो दिन तक बरसात जारी रहने के अनुमान के चलते किसानों और खांडसारी उद्योग की परेशानी बढ गई हैं। किसानों का कहना है कि बारिश के लगातार जारी रहने पर फसल को अधिक नुकसान होना तय है।
यूनियन नेता चौधरी आलोक कुमार ने जिला प्रशासन से बारिश, ओलावृष्टि में नष्ट होने वाली फसल का शत प्रतिशत मुआवजा दिलाने की मांग की है। उधर, कृषि विभाग ने भी बेवक्त बारिश और ओलावृष्टि को गेहूं, सरसो और आलू की फसल के लिए नुकसानदायक बताया है। नष्ट फसल के मुआवजे को लेकर उन्होंने शासन की गाइड लाइन का पालन करने की बात कही।
अमरोहा में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की