अमिताभ के साथ काम करना सम्मान की बात: आयुष्मान


मुंबई  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिये सम्मान की बात होती है।
आयुष्मान इन दिनों अमिताभ के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं। आयुष्मान ने अमिताभ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुये कहा कि अमिताभ के साथ काम करना उनके लिए लर्निंग एक्सपीरिएंस था।
आयुष्मान ने कहा, “बच्चन सर अद्भुत हैं। मैं उनके साथ एक चीज हमेशा नोटिस करता हूं कि वे हमेशा पहले से ही पूरी तरह से तैयार रहते हैं। उन्हें अपनी लाइन तो पता होती ही हैं साथ ही उन्हें सामने वालों की लाइन्स भी पता होती हैं। उनके सामने काम करना इतना आसान नहीं है। किसी भी कलाकार के लिये उनके साथ काम करना सम्मान की बात है।”
आयुष्मान ने बताया कि गुलाबो सिताबो एक सिंपल फिल्म है। फिल्म की कहानी एक लैंडलॉर्ड और किरायेदार के बीच के मजाकिया संबंध के बारे में है। फिल्म में बच्चन सर मकानमालिक हैं और वह किरायदार है। दोनों की आपस में अनबन रहती है।
गुलाबो सिताबो एक कॉमेडी फिल्म है और इसकी शूटिंग लखनऊ में हुई है।