अफगान सेना अभियान में पांच आतंकवादी ढेर

काबुल, 16 फरवरी  अफगानिस्तान के दक्षिण कंधार में अफगान सेना ने एक अभियान में पांच तलिबानी आतंकवादियों को ढेर किया और 25 विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) को निष्क्रिय किया है।
अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,“अफगान सेना ने शनिवार को खाकरेज जिले में छापे मारकर कंधार के अति सुरक्षित क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर सुरक्षात्मक उपाय किए।”
नेशनल आर्मी की इंजीनियरिंग टीमों ने कंधार के उत्तरी हिस्से में पूरे जिले में 25 विस्फोटकों को निष्क्रिय किया। तालिबानी आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम, बारुदी सुरंग और आत्मघाती हमले करने के लिए आईईडी का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन घातक हथियारों से नागरिकों को मार रहे हैं।
पिछले महीने तालिबान के मजबूत गढ़ रहे कंधार में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है क्योंकि सुरक्षा बलों ने पूरे प्रांत में घेराबंदी और तलाश अभियान किया है। तालिबान आतंकवादी समूह 18 वर्षों से अधिक समय से विद्रोह कर रहा है।