बाराबंकी में किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कोठी क्षेत्र निवासी किसान ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोठी क्षेत्र में बावरिया मवैया देवासी निवासी जगदीश प्रसाद(55) ने तीन अलग-अलग बैंकों से 40 लाख रूपये का कर्ज़ लिया था। वह कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहा था। किसान ने सुबह जहर खा लिया जिससे उसके हालत बिगड़ने लगी। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव में बड़ी सख्या में पुलिस बल तैनात है। परिजनों का आरोप है कि कर्ज अदायगी का किसान पर दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण उसने जहर खाकर आत्महत्या की। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से बैंक से लिये गये रिण की माफी तथा दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है। इसके अलावा परिवार को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।