बजट में बेरोजगार नवयुवकों के हितों के लिये कोई योजना नही : राम गोविन्द चौधरी

लखनऊ 18 फरवरी  उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने योगी सरकार द्वारा मंगलवार को वर्ष 2020-21 के लिये पेश बजट को मायूसी देने वाला बताते हुये कहा कि इसमें बेरोजगार नवयुवकों के हितों की कोई योजना नही है।
श्री चौधरी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये सदन में बजट पेश करने के बाद यहां कहा कि इस बजट में गरीबों, किसानों, मजलूमों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्याकों, दलितों, महिलाओं नौजवानों, अधिवक्ताओं, नौकरी पेशा वर्ग, शिक्षक वर्ग तथा बेरोजगार नवयुवकों के हित की कोई योजनाएं नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट से केवल 6.46 प्रतिशत अधिक बजट रखा है और महंगाई दर 7.35 प्रतिशत के लगभग है। खाद्य वस्तुओं की महंगाई तो 14.12 प्रतिशत के लगभग है। यह बजट पिछले वर्ष से भी कम है। नई योजनाओं का बजट तो लगभग 48.3 प्रतिशत कम कर दिया है। यह बजट से प्रदेश की जनता का कोई हित नहीं होने वाला है। इस बजट प्रदेश के हर वर्ग को मायूसी देने वाला है।