नयी दिल्ली, भारत सरकार ने इराक की यात्रा पर जाने वाले भारतीय यात्रियों को पहले के परामर्श में थोड़ी छूट देते हुए संशोधित परामर्श जारी किया है और सुरक्षा के नजरिए से पांच प्रांतों में नहीं जाने की सलाह दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इराक जाने वाले भारतीय यात्रियों को निनवेह(राजधानी मोसुल), सलाहुद्दीन(राजधानी तिकरित), दियाला(राजधानी बाकुबा), अनबार (राजधानी रमादी) और किरकुक की यात्रा नहीं करने का परामर्श जारी किया है। इनके अलावा भारतीय यात्री अन्य हिस्सों की यात्रा कर सकते हैं। इसका कारण इन पांच क्षेत्र में असुरक्षित सुरक्षा हालात हैं।
इसमें कहा गया है कि जो भारतीय नागरिक रोजगार की तलाश में इराक जा रहे हैं अथवा पहले से उनके पास वर्क परमिट और उपयुक्त वीजा है, वे सुरक्षित क्षेत्रों में अपने काम पर जा सकते हैं लेकिन इराक की यात्रा पर जाने से पहले उन्हें बगदाद स्थित भारतीय दूतावास अथवा अरबिल में महावाणिज्य दूतावास को इसकी जानकारी देनी होगी।
यह सलाह भी दी गई है कि जो भारतीय नागरिक धार्मिक उद्देश्य से इराक यात्रा पर जाने के इच्छुक है और उनके पास उपयुक्त वीजा तथा वापसी के टिकट हैं, वे नजफ और करबला जैसे पवित्र स्थानों की यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन उन्हेें पड़ोसी देश सीरिया की यात्रा से बचना चाहिए और इराक से सीरिया सड़क मार्ग से भी नहीं जाना चाहिए।