भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का दीक्षांत समारोह शुक्रवार को

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का अंठावनवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को यहां होगा जिसे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और कृषि मंत्री कृषि नरेन्द्र सिंह तोमर सम्बोधित करेंगे ।
संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विदेशी छात्रों समेत कुल 245 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जायेगी । इस दौरान स्नातकोत्तर और पी एचडी के छात्रों को पांच मेरिट मेडल तथा एक सर्वश्रेष्ठ छात्र को पुरस्कृत किया जायेगा ।
डा सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान उत्कृष्ट वैज्ञानिकों को सुकुमार बसु मेमोरियल पुरस्कार , श्री हरिकृष्ण शास्त्री मेमोरियल पुरस्कार , सर्वश्रेष्ठ प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार और ए बी जोशी मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।
इस संस्थान की स्थापना 1958 एक मानक विश्वविद्यालय के रुप में की गयी थी । संस्थान के स्नातकोत्तर विद्यालय ने अब तक दस हजार से अधिक छात्रों को उपाधियां प्रदान की है जिनमें 14 अन्य देशों के 399 छात्र भी शामिल हैं ।
समारोह के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।