बोडो समझौते का जश्न, CAA विरोधी प्रदर्शनों के बाद पहली बार असम में PM मोदी की रैली


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में प्रदर्शनों का दौर जारी है। सीएए के खिलाफ भारी पैमाने पर प्रदर्शनों से असम भी बीते दिनों रूबरू हुआ था। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के बोडो बहुल कोकराझार कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी गुवाहाटी पहुंच गए हैं और यहां से कोकराझार के लिए रवाना होंगे। सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बाद पीएम मोदी की यह पहली पूर्वोत्तर यात्रा है। 




बता दें कि कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के एक सप्ताह बाद पीएम मोदी का यह दौरा हो रहा है। बोडो समझौते के बाद नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के तीन गुटों एनडीएफबी (प्रोग्रेसिव), एनडीएफबी (रंजन दायमरी) और एनडीएफबी (सोंगबिजीत) के कुल 1,615 कैडर्स ने एक साथ 30 जनवरी को आत्मसमर्पण किया था। गौरतलब है कि पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में दिसंबर में होने वाला शिखर सम्मेलन सीएए विरोधी प्रदर्शनों के चलते नहीं हो पाया था। इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं थीं कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से पीएम मोदी को असम का दौरा रद्द करना पड़ा।