नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने घर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर तीन हजार नौ सौ 97 लोगों से करीब चार सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
ईओडब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त डॉ ओपी मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि द्वारका में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लैंड पुलिंग नीति के तहत घर दिलाने के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान रेवांता मल्टी स्टेट सीजीएचएस लिमिटेड कंपनी के पदाधिकारियों सतेन्द्र मान (कंपनी के पूर्व अध्यक्ष), प्रदीप सहरावत (अध्यक्ष) तथा सुभाष चंद (सचिव) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि डीडीए ने रेवांता कंपनी को लैंड पुलिंग के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस या अनुमति नहीं दी है। जांच में पता चला है कि सोसायटी के 3,997 लोगों से चार सौ करोड़ की धोखाधड़ी की है।