चीन की वस्तुओं के कारण पूर्वोत्तर में कोरोना का खतरा

 



कोहिमा 04 फरवरी (वार्ता) । चीन से मणिपुर के मोरेह कस्बे अभी भी बेरोकटोक आ रहे सामान के कारण मणिपुर और नगालैंड में कोराना वायरस के फैलने का खतरा अधिक बढ़ रहा है और सरकार ने अभी तक पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।



सूत्रों के मुताबिक म्यांमार के जरिये मणिपुर के मोरेह कस्बे में चीन से कपड़े, कंबल और अन्य परिधानों का नागालैंड आना निर्बाध जारी है जहां से यह वस्तुएं पूर्वोत्तर अन्य राज्यों में भेजी जाती हैें।



सूत्रों ने बताया कि व्यापारी कोरोना वायरस के खतरे को अनदेखा करते हुए केवल कमाई के लिए व्यापार कर रहे है और चीन से आ रही इन वस्तुओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने भी कोई कदम नहीं उठाया है।



नागालैंड स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग हालांकि कहा है कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस को कोई मामला सामने नहीं आया है।



गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 425 से अधिक हो गयी है और 37643 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर में वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में भारत सहित दुनिया से 26 से अधिक देशों में यह संक्रमण फैल चुका है।