‘दीवालिया सरकार का दीवालिया बजट’ : अखिलेश

नयी दिल्ली, 01 फरवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में पेश वर्ष 2020-21 के बजट को ‘दीवालिया सरकार का दीविालिया बजट’ करार देते हुए आज कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था, बेतहाशा बढी महंगाई और रोजगार के बारे में कोई ठोस कदम उठाने की बात बजट में नहीं की गयी है।
श्री यादव ने संसद परिसर में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की खराब अर्थव्यवस्था को देखते हुए देशवासियों को बजट से बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस बजट से गरीबों, किसानों और नौजवानों के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आने वाला है।
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जानबूझकर बजट पर लंबा भाषण दिया गया ताकि लोगों को आंकड़ों में उलझाया जा सके। महंगाई कम करने और रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब लोगों की आय ही नहीं बढेगी तब वह आयकर कहां से देगा।